भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत बूथ संख्या 151 में “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी।
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डाकरा में शहीद दुर्गामल्ल मंडल के बूथ संख्या 151 में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जहां मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग सुना।
गौरतलब है कि इस अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करने के साथ ही देश के 10 लाख बूथ और 12 हजार मंडलों में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं की डिजिटली संबोधित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश के समग्र विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 सालों में देश में विकास के हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से वैश्विक स्तर पर भारत को एक नई पहचान मिली है। उनको विदेशों में जो सम्मान मिल रहा है, वह हर भारतवासी का सम्मान है। समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। समाज के अन्तिम पंक्ति पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मंत्री ने भरोसा जताते हुए कहा कि निश्चित ही आने वाले 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, कार्यक्रम संयोजक,विष्णु गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रभा शाह, मंडल प्रभारी मोहित शर्मा, मेघा भट्ट, अर्जुन बसौर, पार्षद मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।