भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य भर की मंडियों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे: कुलदीप धालीवाल
पंजाब
मंडी बोर्ड के अधीन आने वाली लिंक सडक़ों को 18 फुट चौड़ा किया जाएगा
गाँवों की मंडियों में भी शैड बनाए जाएंगे
चंडीगढ़……..मुख्यमंत्री भगवंत मान की हिदायतों के अनुसार राज्य भर में साफ़-सुथरी और किफाईती बिजली मुहैया करवाने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड के अधीन आने वाली सभी मंडियों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाने के प्रस्ताव को जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा। आज यहाँ मंडी बोर्ड के मुख्य कार्यालय में विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आदेश दिए कि सभी दाना और सब्ज़ी मंडियों में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए जल्द कार्यवाही आरंभ की जाए।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि चार मंडियों में नेट मीटरइंग रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने का पायलट प्रोजैक्ट चल रहा है, इस तजऱ् पर 23 मंडियों में ऐसे सोलर पावर प्लांट 23 मंडियों में लगाए जाएंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि नेट मीटरइंग सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सभी दाना और सब्ज़ी मंडियों की प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार की जाए, जिससे लोगों को सस्ती और साफ़-सुथरी बिजली मुहैया करवाई जा सके। इसके साथ ही मंत्री ने गाँवों की दाना मंडियों में शैड बनाए जाने संबंधी भी हिदायतें जारी कीं। उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे शैड बनाए जाएँ