बुरांश प्रोजेक्ट के माध्यम से जमनपुर क्षेत्र में नई दिशा के बच्चों ने सोशल मीडिया जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया l

बुरांश प्रोजेक्ट के माध्यम से जमनपुर क्षेत्र में नई दिशा के बच्चों ने सोशल मीडिया जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया

देहरादून

जमनपुर के श्री ओंकारेश्वर मंदिर में बुरांश प्रोजेक्ट के द्वारा नई दिशा के बच्चों ने सोशल मीडिया जागरूकता कार्यक्रम रैली का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने नुक्कड़ नाटक व गीत गाकर लोगों को जागरूक किया अन्य सामाजिक कार्यकर्ता अतिथि भी शामिल हुए और बच्चों ने जो नई दिशा ग्रुप में आकर सिखा था वह भी शेयर किया जिसमें बुरांश कार्यकर्ता कार्यकरता गीता शाक्य, ममता भंडारी, किरण शर्मा, याकूब शामिल थे और अतिथिगण सभासद अरशद के सहयोग से इस रैली को समापन किया और सभासद किरण पवार ने भी प्रतिभागी किया नई दिशा ग्रुप के बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया

अतिथिगण के द्वारा समुदाय के अन्य सदस्य सीता ,लीला वर्मा, कोमल वर्मा ,बरखा, सुमन रावत, तुलाराम, जोशी , राजकुमार , सुरेंद्र भट्ट आदि लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *