बुजुर्ग महिला के साथ हुई पर्स स्नैचिंग की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा

देहरादून
*घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गयी धनराशि, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व एक अवैध चाकू किया बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*थाना रायपुर*
*घटना का विवरण:-*
दिनांक 09-04-2025 को वादिनी श्रीमती निर्मला गुप्ता पत्नी मेघराज निवासी बैंक कालोनी अधोईवाला रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 09-04-2025 को बाजार से घर वापस लौटने के दौरान उनके घर के पास मोटर साईकिल सवार 02 लड़कों द्वारा झपट्टा मारकर उनका पर्स, जिसमें उनका मोबाइल फोन, 4000 रूपए नगद तथा अन्य सामान था, छीन लिया तथा मौके से फरार हो गये। वादनी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0: 115/25 धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-*
बुजुर्ग महिला के साथ हुई पर्स स्नैचिंग की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई, साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार के अभियोगों में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 10-04-2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नानकसर गुरुद्वारा के पास से मो0सा0 न0: यू0के0-07- एल-5781 स्पेलण्डर पर सवार 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से बुजुर्ग महिला से छीना गया मोबाइल फोन, धनराशि तथा एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो नशा करने के आदि हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मुस्तकीम अंसारी पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी गेम्विला के पीछे रक्षा विहार चूना भट्ठा, अधोईवाला, रायपुर, देहरादून, उम्र-30 वर्ष
2- समीर अली पुत्र निसारुद्दीन निवासी गेम्विला के पीछे रक्षा विहार, चूना भट्ठा, अधोईवाला, रायपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष ।
*बरामदगी:-*
1- एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी (घटना में लूटा गया)
2- लूटी गयी धनराशि 2320/- रुपए
3- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0 यू0के0-07-एल-5781 स्पेलण्डर
4- एक अवैध चाकू
*आपराधिक इतिहास:-*
*अभियुक्त मुस्तकीम अंसारी*
*मु०अ०सँ०- 287/16, धारा -380/411 भादवी, थाना सहसपुर, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
1- अ0उ0नि0 ए०के० बलूनी
2- का0 धीरेन्द्र कुमार
3- का0 प्रदीप नेगी
4- का0 प्रेम पंवार
5- का0 मुकेश कंडारी