बसन्त विहार क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

Dehradun
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी स्कूटी को किया बरामद।*
*थाना बसन्त विहार*
थाना बसन्त विहार पर वादी श्री दीपेंद्र सिंह नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी निवासी शांतिकुंज श्यामपुर थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा दिनांक: 05-04-25 को लिखित तहरीर दी कि दरू चौक टी स्टेट के पास से उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफएम-2279 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई। तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/ पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दरू चौक के पास दिनांक: 10-04-25 को एक बिना नंबर की संदिग्ध स्कूटी को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो चालक द्वारा अपना नाम दीपक रावत पुत्र स्व० श्री अवतार सिंह बताया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त वाहन को चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशा करने का आदि हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
दीपक रावत पुत्र स्व० श्री अवतार सिंह निवासी मकान नंबर 118/01 श्यामपुर अंबीवाला, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 37 वर्ष
*बरामदगी:-*
स्कूटी संख्या: यू0के0- 07- एफएम- 2279
*पुलिस टीम:-*
(1)- अ0उ0नि0 नरेंद्र सिंह राणा
(2)- हे0कां0 हरीश भट्ट
(3)- कां0 अमित रावत