प्राधिकरण द्वारा आज अवैध निर्माणों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की गयी –
देहरादून
प्राधिकरण द्वारा आज अवैध निर्माणों के विरुद्ध निम्नानुसार कार्यवाही की गयी –
१. श्री अनिल कुमार खत्री ,रायपुर रोड, निकट साइ ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्थल पर लगभग ३० गुणा ४० फ़ीट के क्षेत्र में अवैध रूप से आवासीय भवन का निर्माण किया गया / जा रहा था जिसे सील कर दिया गया ।
२. श्री दीपक कोठियाल ,रायपुर रोड, निकट साइ ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्थल पर लगभग 25 गुणा 35 फ़ीट के क्षेत्र में अवैध रूप से आवासीय भवन का
निर्माण किया गया / जा रहा था जिसे सील कर दिया गया ।
म दे वि प्रा
उक्त कार्यवाही प्राधिकरण के सहायक अभियंता शशांक सक्सेना एवं टीम द्वारा शांति पूर्वक सम्पन की गई ।