प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन
पांवटा साहिब
एस डी एम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत पांवटा साहिब उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा गाँव-गाँव जा कर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा उनका निराकरण भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पांवटा साहिब उपमंडल की तहसील पांवटा साहिब के पटवार सर्किल पुरुवाला में आज 50 म्यूटेशन, 10 शपथ पत्र, 01 मैरिज, उपतहसील खोड़ोवाला के पटवार सर्किल फूलपुर में 06 म्यूटेशन तथा उपतहसील माजरा के पटवार सर्कल धौलाकुआं में 06 म्यूटेशन किए गए।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उपतहसील माजरा के पटवार सर्कल धौलाकुआं में 02 शिकायत पत्र प्राप्त किए गए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को यह शिविर पांवटा साहिब उपमंडल की तहसील पांवटा साहिब के पटवार सर्किल पांवटा, उपतहसील माजरा के पटवार सर्किल पल्होड़ी, उपतहसील राजपुर के पटवार सर्किल बनोर, उपतहसील खोड़ोवाला के पटवार सर्किल भगानी में आयोजित किए जाएंगे।