प्रधानमंत्री आवास योजना की गति में तेजी लाने के मंत्री ने दिए निर्देश
देहरादून। प्रदेश के नगर विकास तथा आवास मंत्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण/परिषद की बोर्ड बैठक से सम्बन्धित विषय पर समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, पार्किंग एव सड़क इत्यादि विषय के शिथिलीकरण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये गये है। प्रधानमंत्री आवास योजना की गति में तेजी लाने तथा लाभार्थियों के चयन पर पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया गया। शहरी विकास के मुददों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, अपर सचिव योगेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।