पॉवटा बाईपास हेतु अवार्ड घोषित कर मुआवजा राशि निधार्रित-विवेक महाजन

हिमाचल

पांवटा साहिब – उप मंडल अधिकारी पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में पंचायत भवन भाटावाली में पॉवटा साहिब-बल्लूपूर (देहरादून) फोर लेन रोड के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप मंडल अधिकारी ने बताया कि बल्लूपूर (देहरादून) राष्ट्रीय उच्च मार्ग फारेलेन में अधिग्रहण की गई भूमि में बनें भवन व ट्यूबवैल हैंडपम्प तथा फलदार व बिना फलदार वृक्षों का मूल्यांकन रिपोर्ट जो कि सम्बंधित विषेषज्ञों द्वारा तैयार की गई हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार तीन गांवों के अवार्ड उप संपदा केदारपुर, केदारपुर व भूपपुर-द्वितीय के अवार्ड पंचायत-घर भाटांवाली में आम जनता की उपस्थिति में घोषित किये गये। जिसके अनुसार इन तीन गांवों के कुल भवन 26, पेड फलदार व बिना फलदार 160 और हैंडपम्प 5 की मूल्यांकन राशि 4,21,75,238/-रूपये के अवार्ड घोषित किए गए। ये अवार्ड जन-प्रतिनिधियों व अन्य संबंधित मालकान की उपस्थिति में घोषित किए गये।

इस दौरान भाटांवाली के प्रधान राकेश सहित तीनों गांवों के निवासी व भू अधिग्रहण के अधिकारी एवम् कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed