पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे केवल 50 फीसदी लोग – आर के गौतम
जिला सिरमौर में 31 जनवरी प्रातः 6 बजे तक जारी रहेगी पाबंदियां
नाहन – कोविड के बढते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए तथा जिला में पूर्व में जारी आदेशों की निरंतरता में, जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में लगी पाबंदियों को 31 जनवरी 2022 प्रातः 6 बजे तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार जिला में पूर्ण राजयत्व दिवस और गणतंत्र दिवस से संबंधित समारोह के दौरान कुल क्षमता का 50 फीसदी लोगों को ही एकत्र होने की अनुमति होगी और उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करना होगा।
.0.