पांवटा साहिब में मनाया गया मतदाता दिवस गुंजित चीमा ने हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा का किया अनावरण

हिमाचल

पांवटा साहिब

निर्वाचक रिजिस्ट्रीकरण अधिकारी गुंजित सिंह चीमा की अगुवाई में 58-पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद के सभागार में हर्षोउल्लास के साथ “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

गुंजीत सिंह चीमा ने उपस्थित सभी लोगों को आवश्यक रूप से वोट डालने के लिए शपथ दिलाई। इसके उपरांत उन्होंने मतदाता दिवस को मनाये जाने के प्रायोजन बारे विस्तार से बताया कि किस प्रकार से मतदाता लोकतंत्र के इस महा कुंभ में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने नये मतदाताओं को नये मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान किये।

उन्होंने पांवटा साहिब निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमो के बारे में बताया कि किस प्रकार अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण किया जाए व पहचान पत्र में संशोधन व विलोपन कैसे किया जाए ताकि निर्वाचक नामावली को त्रुटिहीन बनाया जा सके। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे डिजीटल कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इससे पूर्व गुंजित सिंह चीमा ने नगरपालिका परिषद के प्रांगण में डॉ वाई एस परमार की प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया सहित नगरपरिषद पांवटा साहिब के अन्य पार्षद, निर्वाचक कानूनगो मदन लाल, कु. मंजू चौहान, स्थानीय बी.एल.ओ. व नये मतदाता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed