पांवटा साहिब के जामनी वाला व पातलीयों में लोगों को बताई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामनी वाला व पातलियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने समूह गीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुचाई।

कलाकारों ने लोगों को नाटक के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का घर पर ही निदान करने के लिए जन मंच कार्यक्रम चला रखा है जिससे मौके पर लोगों की समस्याओं का निपटान व विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाते हैं उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना तथा प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें । उन्होने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह आदि योजनाओं की जानकारी भी दी।

उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित है उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा सहरा योजना चलाई जा रही है।  जिसके अर्न्तगत 3 हजार रुपये प्रतिमाह मदद के रूप में प्रदान किये जाते हैं। इस दौरान कलाकारों ने लोक गीतो व नृत्य द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा मंच संचालक ने कार्यक्रम के दौरान बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं, उपलब्धियां व कार्यक्रमों को लोगो तक पहुचाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed