पदम भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी जी और देहरादून साइकिंग क्लब और अन्य साईकिल प्रेमियों ने एक विशाल साइकिल मार्च निकाली ।
देहरादून स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान में साइकिल लेन के लिए आज पदम भूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी जी और देहरादून साइकिंग क्लब और अन्य साईकिल प्रेमियों ने एक विशाल साइकिल मार्च निकाली ।
अनिल जोशी जी ने हिमालय प्रदेश को बचाने के लिए साइकिल से अपने दिनचर्या के छोटे काम करने के लिए साइकिल से आने जाने के लिए कहा , इस कार्य से प्रदूषण को कम और अर्थव्यवस्था को और अच्छा किया जा सकता का मंत्र दिया , डी जी पी अशोक कुमार ने फिट रहने का संदेश दिया और कहा की स्वास्थ ही सबसे बड़ी पूंजी हैं। आज विश्व के हर बड़े शहर में साइकिल लेन है और देहरादून में भी साईकिल लेन होनी चाहिए ।
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने देहरादून स्मार्ट सिटी में साइकिल लेन का होने की बात को मजबूती से रखने का वादा किया और जल्द साइकिल लेन देहरादून में हो इसके लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह साइकिलिंग के लिए वर्ष 2014 से काम कर रहे है और विद्यार्थियों और महाविद्यालय के छात्रों को हमेशा साइकिलिंग के लिए प्रेरित करते आ रहे है, साइकिल लेन की मांग वह वर्ष 2014 से कर रहे है, सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से अपने काम और बात रखते आराहे है और उन्होंने अपना पूरा सहयोग दिया। देहरादून को फर्स्ट साइकिलिंग सिटी बनाने के लिए वा दिन प्रतिदिन कार्य कर रहे है और साइकिल लेन के आने से जो अपने लक्ष्य को जल्द प्राप्त करेंगे
।
डी जी पी ने मार्च का फ्लैग ऑफ किया , ये मार्च परेड ग्राउंड से घंटाघर होते हुए बल्लूपुर चौक तक गई फिर बल्लीवाला से सहारनपुर चौक से प्रिंस चौक तक गई और इसका समापन नगर निगम में हुआ । इस मार्च में 100 से अधिक साइकिलिस्ट ने भाग लिया।
इस मार्च में हरगुन सिंह, शुभम कोठरी, अंशु कनोजिया, आयुष घरती, सिद्धार्थ भाटिया, तूलिका, आदि लोग शामिल रहे ।