पंजाब ने लॉ अधिकारियों के पदों के लिए आरक्षण को दी मंजूरी : डॉ. बलजीत कौर

पंजाब

चंडीगढ़…….राज्य के अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित उम्मीदवार पंजाब सरकार की एडवोकेट जनरल शाखा में लॉ अधिकारियों के आरक्षित श्रेणियों के पदों के लिए 13 सितम्बर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी आज पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उम्मीदवार 13 सितम्बर, 2022 तक http://Punjab.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने दस्तावेज़ pblorec@punjab.gov.in. ई- मेल के द्वारा भी भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब में पहली बार इन पदों का इश्तिहार दिया गया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अनुसूचित जातियों के हितों और भलाई के लिए पूरी सौहृर्दयता से वचनबद्ध है और अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित श्रेणियों को कानून अनुसार उनके बनते हक दिलाने के लिए लगातार यत्नशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed