नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार


देहरादून

*अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*

 

*थाना नेहरू कॉलोनी*

 

थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी निवासी नेहरू कालोनी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया की उनकी पुत्री उम्र 12 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिसे उनके द्वारा काफी ढूढने का प्रयास किया गया, पर उसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 174/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

 

प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा नाबालिक युवती के दोस्तो व आस पास के लोगो से पूछताछ कर नाबालिक युवती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से भी नाबालिग की खोजबीन के प्रयास किये गये तो नाबालिक युवती को गुलशन नाम के युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने तथा उनके लखनऊ में होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को लखनऊ रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करते हुए अभियुक्त गुलशन पुत्र स्व० लुटावन को लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक को बरामद किया गया। अपहर्ता के बयानो के आधार उपरोक्त मुकदमे में धारा 65(1) भा0न्या0सं0 व 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

गुलशन पुत्र स्व0 लुटावन निवासी ग्राम बसंतपुर, थाना टिकेतनगर, जिला बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, उम्र- 21 वर्ष।

 

*पुलिस टीम:-*

 

1- उ0नि0 प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास

2- उ0नि0 स्मृति रावत

3- म0का0 रजनी नेगी

4- का0 श्रीकांत ध्यानी

5- का0 बृजमोहन रावत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed