नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करती दून पुलिस


Dehradun

*नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करती दून पुलिस*

 

*जल्दी पैसा कमाने की चाहत ले पहुँची नशा तस्कर भाई-बहन को सलाखों के पीछे*

 

*अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों (भाई- बहन) को दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र से किया गिरफ्तार*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस द्वारा साढ़े 06 लाख रूपये मूल्य की 21.45 ग्राम स्मैक की बरामद*

 

*गिरफ्तार अभियुक्त मंगलौर हरिद्वार से खरीदकर लाये थे अवैध स्मैक*

 

*डोईवाला क्षेत्र में मजदूरों/ड्राइवरों तथा नशे के आदि व्यक्तियों को सप्लाई करते थे अवैध स्मैक*

 

*थाना डोईवाला*

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

 

दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध व्यापक स्तर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.04.2025 को कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगलात चौकी जौलीग्रान्ट के पास से 02 अभियुक्त भाई-बहिन (1) सैनिक नाथ पुत्र केवल नाथ (2) अभियुक्ता अंजली पत्नी अरूणनाथ को 21.45 ग्राम अवैध स्मैंक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-86/25 धारा-8/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

पूछताछ में अभियुक्त सैनिक नाथ द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक को वह मंगलौर हरिद्वार से खरीदकर लाया था, अभियुक्त द्वारा डोईवाला व आसपास के क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों को अवैध स्मैक सप्लाई की जाती थी तथा उसकी बहन अपने घर से अभियुक्त द्वारा भेजे गये नशे के आदि व्यक्तियों को अवैध स्मैक बेचती थी।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

 

1- सैनिक नाथ पुत्र केवलनाथ निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र-26 वर्ष

 

2- अंजली पत्नी अरूणनाथ निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष

 

*बरामदगी विवरणः-*

 

कुल 21.45 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 6,50,000/- रूपये )*

 

 

*पुलिस टीमः-*

01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला

02- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट

03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

04- हे0का0 जसपाल सिंह

05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

06- कानि0 रविन्द्र टम्टा

07- म0कानि0 सोनी चौहान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed