देहरादून साइकिलिंग क्लब और देहरादून ट्रैफिक पुलिस मिल कर बनायेगे देहरादून को साइकिल फ्रेंडली सिटी।

देहरादून…एसपी ट्रैफिक श्री अक्षय कोंडे जी ने देहरादून साइकलिंग क्लब के सदस्यो के साथ एक एहम बैठक की, इस बैठक का मूल उद्देश था कि किस प्रकार देहरादून में साइकिलिंग प्रेमियों को सुरक्षा प्रदान की जाए ।

कोड़े जी ने आश्वस्त किया की अगर साइक्लिंग समुदाय चाहता है की साइकिलिंग के लिए रूट को वन वे किया जाए या शनिवार या रविवार को घंटाघर से डायवर्सन तक 1घंटे के लिए रूट को वन वे करके साइकिलिंग समुदाय के लिए सुरक्षित रखा जाए तो हम इस प्रस्ताव पर विचार कर सकते है और ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से हम और देहरादून साइकिलिंग क्लब इसकी शुरूवात कर सकते है ।

देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने एसपी अक्षय कोंडे जी को अवगत करवाया की माता पिता अपने बच्चों को साइकिलिंग के लिए इसलिए प्रोत्साहन नहीं करते क्योंकि देहरादून मसूरी रूट पर वाहन चालक अमर्यादित तरीके से वाहन चलाते है जिससे जान का खतरा बना रहता है , खास करके के दूसरे प्रदेश से आए हुए वाहन से साइकिलिंग समुदाय को ज्यादा खतरा रहता हैं, इसलिए अगर ट्रैफिक पुलिस इन पर लगाम लगाए तभी अधिक संख्या में साइक्लिस्ट दिखेंगे । साथ ही हमे विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी सुरक्षा देनी होगी, विद्यालग के आसपास के रूट को अगर सुभा और दोपहर को वन वे किया जायेगा तो माता पिता भी अपने बच्चो को साइकिल से विधालय जाने के लिए कहेंगे।

एसपी ट्रैफिक श्री अक्षय कोड़े ने आश्वस्त किया कि हम देहरादून साइकिलिंग समुदाय के लिए हर संभव मदद उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और देहरादून साइकिलिंग क्लब के साथ मिलकर साइकिलिंग समुदाय को सुरक्षित रूट दिए जायेंगे ।

इस बैठक में एसपी ट्रैफिक श्री अक्षय कोड़े , देहरादून साइकिलिंग क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह, क्लब के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शिशर चावला एवं महत्व गुरुंग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed