देहरादून मसूरी से देहरादून मार्ग पर एक रोडवेज़ बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई
देहरादून
मसूरी से देहरादून मार्ग पर एक रोडवेज़ बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी।
मा० मंत्री श्री गणेश जोशी जी ने दून अस्पताल और मैक्स अस्पताल पहुँचकर घायलों का हाल जाना।
मसूरी में बड़ा बस हादसा रोडवेज बस गहरी खाई में गिरने से हुआ हादसा, मसूरी देहरादून हाईवे शेर घड़ी के पास हुआ बस हादसा।
पुलिस और प्रशासन की टीम मौके में मौजूद बस में 37 लोग बताए जा रहे हैं सवार।।अभी तक 3 लोगों में मौत की हो पाई पुष्टि।।कई बस यात्री बताए जा रहे हैं गंभीर रूप से घायल।।घायलों को हायर सेंटर किया जा रहा है रेफर।।