तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला गतका चैंपियनशिप 2 से 4 दिसंबर तक कोटकपुरा में
पंजाब
चंडीगढ़, …….. नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में गतका एसोसिएशन पंजाब बाबा फरीद नर्सिंग कॉलेज, कोटकपुरा में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक राज्य स्तरीय महिला गतका चैंपियनशिप जिला गतका एसोसिएशन फरीदकोट के सहयोग से आयोजन कर रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी।
इस संबंध में गतका एसोसिएशन पंजाब के अध्यक्ष हरबीर सिंह दुग्गल व महासचिव तलविंदर सिंह फिरोजपुर ने बताया कि नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल के नेतृत्व में हो रहे इस गतका टूर्नामेंट के दौरान अंडर 14, 17, 19, 22 व 25 आयु वर्ग की टीमों खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में पंजाब के सभी जिलों की टीमों को अपने साथ अप्रूव्ड गतका किट लाने को कहा गया है।
जिला गतका एसोसिएशन के प्रधान संरक्षक कुलतार सिंह बराड़ व अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित इन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु समूह मुकाबलों में फ्री-स्टिक और सिंगल स्टिक वर्ग में टीम और व्यक्तिगत मुकाबलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने कहा कि इन विभिन्न आयु वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता टीमें दिसंबर माह में झारखंड में नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा लड़कियों के लिए आयोजित की जा रही नेशनल गतका चैंपियनशिप में भाग लेंगी। इसके अलावा जनवरी माह में मंडला (मध्य प्रदेश) में भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी वे पंजाब राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।