तापसी को नहीं मिली ऊषा मेहता की बायोपिक
कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर थी कि स्वतंत्रता सेनानी ऊषा मेहता के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए अभिनेत्री तापसी पन्नू से बातचीत चल रही है और उनका नाम फिल्म के लिए लगभग तय है। जब तापसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने इस बायोपिक का हिस्सा बनने को लेकर अपनी दिलचस्पी भी जाहिर की।
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भी एक खबर थी, जो मुझे अखबार में पढऩे को मिली। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मुझसे इस फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, हालांकि, अगर ऐसा होता तो मेरा एक सपना सच हो जाता। ऊषा मेहता जैसी महान स्वतंत्रता सेनानी का जीवन पर्दे पर उतारना मेरे लिए सम्मान की बात होती।