डिप्टी स्पीकर के नेतृत्व में डॉ. अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलियां भेंट
पंजाब
डिप्टी स्पीकर के नेतृत्व में डॉ. अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलियां भेंट
चंडीगढ़……..पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रौड़ी के नेतृत्व में विधान सभा ने आज बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलियां भेंट की।
डॉ. अम्बेडकर की तरफ से भारतीय संविधान बनाने के लिए निभाई गई भूमिका का जि़क्र करते हुए स. रौड़ी ने कहा कि उन्होंने छूत-छात के ख़ात्मे और नागरिक स्वतंत्रताओं की गारंटी को अमल में लाया। डॉ. अम्बेदकर ने महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक और सामाजिक अधिकारों को यकीनी बनाया और अनुसूचित जातियों, अनुसूचित कबीलों और अन्य पिछड़ीं श्रेणियों की भलाई के लिए संवैधानिक व्यवस्था की।
इस मौके पर हरमीत सिंह पठानमाजरा, अमन शेर सिंह शैरी कलसी, अमोलक सिंह, बलकार सिंह सिद्धू, गुरप्रीत बस्सी गोगी, जगतार सिंह दिआलपुर, डॉ. कश्मीरा सिंह सोहल, संतोष कुमारी कटारिया, कुलवंत सिंह संधू, रमन अरोड़ा (सभी विधायक) और विधान सभा के सचिव सुरिन्दर पाल सिंह भी उपस्थित थे।