जिला सूचना कार्यालय टिहरी गढ़वाल में वाहन चालक के पद पर तैनात श्री सुरेन्द्र प्रसाद नौटियाल जी आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

टिहरी

श्री नोटियाल जी द्वारा 42 साल सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दी गई। श्री नोटियाल जी अपने शासकीय कार्यों के प्रति बहुत ही कर्मठ, समय के पाबंद और व्यवहार कुशल कर्मचारी रहे। हमें उनके साथ रहकर उनके अनुभव, उनके व्यवहार से काफी कुछ सीखने को मिला। आज उनके सेवानिवृत्त के मौके पर भगवान से उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

 

जिला सूचना केंद्र टिहरी गढ़वाल में आयोजित श्री नोटियाल जी के विदाई समारोह के अवसर एडीआईओ सूचना (से.नि.) शक्तिमोहन बिजलवाण, मीडिया प्रतिनिधि देवेंद्र दुमुगा, जय प्रकाश पांडेय, बलवंत रावत, अबलचंद रमोला, धनपाल गुंसोला, सुरेंद्र भट्ट, ज्योति डोभाल सहित सूचना कार्यालय और अभियोजन कार्यालय के कार्मिक नीलम, सुंदर लाल, सुरेश लाल, रमोला जी, गोविंदा, अमित आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed