जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बहुउ‌द्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

प्रेस नोट –

 

देहराद

गत दिवस रविवार को जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज लाखामण्डल में मा० कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री मनोज तिवारी जी एवं मैडम न्यायमूर्ति श्रीमती मंजू तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बहुउ‌द्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 

उक्त शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा 24 किसान निधि पेंशन फॉर्म, 01 मृत्यु प्रमाण पत्र, 05 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गए। नंदा गौरा योजना के अंतर्गत 02 लोगों को लाभान्वित किया गया तथा परिवार रजिस्टर व राशन कार्ड के 03 निरस्तीकरण किये गये।

 

उद्योग विभाग द्वारा 03 फॉर्म लिये गये।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून के दिशा-निर्देशों के कम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 65 व्यक्तियों की जांच कर इलाज किया गया तथा 11 व्यक्तियों के विकलांग सर्टिफिकेट (07 ओर्थों एवं 04 आंखों से संबंधित) वितरित किये गये।

 

ग्राफिक एरा ऑफ मेडिकल सांइसस द्वारा 480 से ज्यादा व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर उनका मुफ्त मेडिकल चेकअप किया गया तथा बी० पी० हीमोग्लोबिन, पल्स, हड्‌डी, आंख, दांत आदि की जांच कर दवाईयों का वितरण किया गया। 60 मरीजों में मोतियाबिंद की बीमारी पायी गयी, जिसमें ग्राफिक एरा द्वारा उक्त 60 मरीजों का मोतियाबिंद का मुफ्त में इलाज करने संबंधी प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है।

 

शिविर में 25 मेधावी बच्चों को टेबलेट, स्कूल यूनिफॉर्म, टी-शर्ट, ट्रेक सूट, स्पोर्ट कीट व स्वेटर आदि का वितरण किया गया तथा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, छडी, कान की मशीन वितरित की गयी।

 

इस बहुउद्देशीय शिविर में कई गैर सरकारी संगठनों की सहायता से 11 कम्प्यूटर, यू०पी०एस० एवं प्रीटर बैंकों के सौजन्य से 03 आर० ओ० वॉटर प्यूरीफॉयर भी वितरित किया गया।

 

उक्त शिविर में ही आंखों का इलाज कर 500 मुफ्त चश्में वितरित किये गये।

 

शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की ओर से सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

 

इस मेगा शिविर में 1000 (एक हजार) से अधिक व्यक्ति लाभान्वित रहें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed