जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में बालश्रम समाप्त करने हेतु प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए है।
देहरादून
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद में बालश्रम समाप्त करने हेतु प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत डीटीएफ देहरादून (श्रम विभाग, एएचटीयू, डीसीपीयू, बचपन बचाओ आंदोलन, एसजेपीयू, समर्पण सोसायटी और) की एक टीम बनाई गई। मैनरूप चैरिटी एंड रिसर्च सेंटर) ने विकासनगर थाना क्षेत्र से पांच बच्चों को बालश्रम से मुक्त किया गया। चार प्रतिष्ठान मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बच्चों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर पुनर्वास के लिए खुला आश्रय समर्पण सोसायटी में भेज दिया।जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टास्कफोर्स को निर्देशित किया बालश्रम की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
—0—