जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है, सड़क, नाली सफाई, ड्रेनेज आदि समस्त व्यवस्थाओं को त्वरित सुधार किया जाए।
देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में शहर में नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई का कार्य जारी है। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है, सड़क, नाली सफाई, ड्रेनेज आदि समस्त व्यवस्थाओं को त्वरित सुधार किया जाए। इसके लिए नोडल एवं सैक्टर अधिकारी तैनात है। सैक्टर अधिकारी अपने-2 क्षेत्रों में व्यवस्थाएं में सुधार हेतु कार्य कर रहे है, जिला आपदा परिचालन केेन्द्र कार्यों की माॅनिटिरिंग करने के निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी स्वयं भी प्रतिदिन सैक्टरवार कार्यप्रगति समीक्षा कर रही है।
जनपद में डेंगू के घनात्मक रोगी चिन्हित होने के फलस्वरूप जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने घर-घर सर्वे करने तथा जिन क्षेत्रों में डेंगू के घनात्मक रोगी चिन्हित हुए उन क्षेत्रों तथा आसपास के क्षेत्रों सहित शहरी एवं ग्रामीण समस्त क्षेत्रों में लार्वा की जांच एवं उसको नष्ट करने के साथ ही जागरूक करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त टीम द्वारा डेंगू का सर्वे के साथ ही डेंगू लार्वा पाये जाने पर उसको नष्ट करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा नगर निगम द्वारा फागिंग कराई जा रही है।
–0–