जिलाधिकारी आई ए एस सोनिका जी से मुलाकात कर अपने झाझरा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन पत्र सौंपा।
देहरादून
उत्तराखंड युवा कांग्रेस सचिव जॉय बर्सवाल ने विगत दिवस जिलाधिकारी आई ए एस सोनिका जी से मुलाकात कर अपने झाझरा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें उनकी मुख्य मांग ग्राम झाझरा मे भू माफ़िया द्वारा ग्रामीणों की जमीनों पर अवैध कब्जे करने के संबंध में थी।
जॉय बर्सवाल ने इसके साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार और उससे क्षेत्रीय युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की भी शिकायत पर ज़ोर देते हुए दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की । जिस पर जिलाधिकारी महोदया ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्कालीन ऐक्शन लेने के निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस अमनदीप सिंह बतरा, हर्ष कुमार, अमन, अंकुर, अरुण समेत अन्य कई क्षेत्रीय युवा मौजूद रहे।