जानलेवा हमले के आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून
*चाय की ठेली लगाने वाले से हुए विवाद में अभियुक्त द्वारा उसके ऊपर कार चढाकर किया था घायल*
*घटना के बाद भीड जमा होने पर अभियुक्त मौके से हो गया था फरार*
*अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को किया बरामद*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक- 23/05/2025 को वादी समोदत्त शर्मा पुत्र दयानन्द शर्मा, निवासी टर्नर रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पटेलनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीडित दिलवर थापा को जान से मारने की नियत से उन पर चौपहिया वाहन चढाने का प्रयास किया, जिसमें पीडित दिलवर थापा गम्भीर रुप से चोटिल हो गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में तत्काल मु0अ0सं0-240/2025 धारा 109/115 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए आज दिनांक 27-05-2025 को घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त नदीम पुत्र शऱीफ निवासी टपरी कला सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता झीवारेडी, पो0- कारवारी ग्राण्ट, पटेलनगर, देहरादून को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा घटना मेें प्रयुक्त वाहन संख्या यू0के0-07-डीएफ-0412(स्वीप्ट कार) को कब्जे में लिया गया।
*पूछताछ विवरणः-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह बोरिंग का काम करता है तथा उसका ट्रासफोर्ट नगर में ऑफिस है, जिसके सामने दिलवर थापा की चाय की ठेली है। दिनाँक 22-05-2025 की रात्री में वह शराब के नशे मे था तथा दिलबर थापा भी शराब नशे में था, जिस कारण उसका और दिलबर थापा का आपस में विवाद हो गया और उसके द्वारा आवेश में आकर दिलवर थापा के ऊपर अपनी गाडी स्वीप्ट डिजायर संख्या यू0के0-07-डीएफ-0412 को चढा दी, जिससे दिलवर थाना गम्भीर रुप से चोटिल हो गया था, तभी वहाँ पर लोग इकट्ठा हो गये, जिससे वह डर गया औऱ मौके से फरार हो गया।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
नदीम पुत्र शऱीफ, निवासी टपरी कला सहारनपुर, उ0प्र0, हाल पता झीवारेडी, पो0 कारवारी ग्राण्ट, पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 37 वर्ष
*बरामदगी :-*
यू0के0-07-डीएफ-0412 (स्वीप्ट कार)
*पुलिस टीम :-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर देहरादून
2- उ0नि0 हर्ष अरोड़ा, चौकी प्रभारी आईएसबीटी
3- कानि0 गौरव कुमार
4- कानि0 सौरभ कुमार
5- कानि0 अनोज राणा
6- कानि0 विक्रान्त कुमार