चैत्र नवरात्र मेले के दौरान त्रिलोकपुर में 3 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन
हिमाचल
त्रिलोकपुर मेले के समापन पर उपायुक्त ने की मंदिर में पूजा अर्चना
चैत्र नवरात्र मेले के दौरान त्रिलोकपुर में 3 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन
2 करोड़ 36 लाख रूपये नकद राशि, 119 ग्राम सोना और 27 किलो चाँदी चढ़ावे के रूप में की अर्पित
नाहन – त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मन्दिर में चैत्र नवरात्र मेला के समापन पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज त्रिलोकपुर मंदिर में आरती में भाग लिया, हवन में आहूति डाली और विधिवत रूप से माता बाला सुंदरी कि पूजा अर्चना की।
मेले के आखरी दिन माता के दरबार में लगभग 2500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया और 14 लाख 05 हजार 143 रूपये नगद राशि चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई।
त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मन्दिर में चैत्र नवरात्र मेला के दौरान लगभग 3 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा कुल 2 करोड़ 36 लाख 85 हजार 263 रूपये नगद राशि, 119 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना और 27 किलो 789 ग्राम चाँदी चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई।