चंडीगढ़ के गतकेबाजों ने नेशनल गतका चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा
पंजाब
चंडीगढ़ के गतकेबाजों ने नेशनल गतका चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा
पंजाब को दूसरा और हरियाणा को तीसरा मिला स्थान
10वीं नेशनल गतका (बॉयज) चैंपियनशिप चंडीगढ़ में स्मापित
चंडीगढ़
गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में आयोजित 10वीं नेशनल गतका (लड़के) चैंपियनशिप में मेजबान चंडीगढ़ के गतका खिलाडिय़ों ने ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। तीन दिवसीय इस गतका प्रतियोगिता में पंजाब उपविजेता रहा, जबकि हरियाणा के गतकेबाजों ने तीसरा स्थान हासिल किया।
यह जानकारी देते हुए चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के महासचिव राजदीप सिंह बाली व वित्त सचिव सिमरनजीत सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग में 15 राज्यों की गतका टीमों ने भाग लिया। गतका सोटी और फ़र्री सोटी श्रेणीयों की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में 460 खिलाड़ियों ने 120 पदक जीतने के लिए ज़ोर आज़मायी की।
उन्होंने बताया कि नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुट्रेला ने संयुक्त रूप से विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट बांटे। इस चैंपियनशिप की सीनियर स्पर्धाओं में जसप्रीत सिंह व इंद्रप्रीत सिंह (दोनों चंडीगढ़) ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और राजस्थान की गतका टीमों ने बेहतरीन खेल भावना दिखाते हुए फेयर प्ले अवॉर्ड जीता।
इस मौके पर अन्य के अलावा एन.जी.ए.आई उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह, महासचिव हरजिंदर कुमार, अंतर्राष्ट्रीय सिख शश्तर विद्या कौंसिल के सचिव बलजीत सिंह, चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एनएस ठाकुर, गतका एसोसिएशन पंजाब के महासचिव तलविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह योगी चंडीगढ़, हरजीत सिंह गिल कलाँ, प्रदीप सिंह ग्रेवाल मलेरकोटला, जसवंत सिंह गोगा अहमदगढ़, बीबी मनजीत कौर रूपनगर, सरबजीत सिंह जालंधर, निखिल शर्मा, साहिल शर्मा, अजय राणा भी मौजूद रहे।
चंडीगढ़ की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सन्मानित करते हुये नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुट्रेला व अन्य पदाधिकारी।