ग्रीष्म पेयजल तनाव में मंथर प्रतिक्रिया की कोई गुंजाइश नहीं: डीएम

ग्रीष्मकाल में पेयजल व विद्युत समस्याओं के त्वरित निदान हेतु जिले के कंट्रोल रूम में जल संस्थान, जल निगम, विद्युत स्मार्ट सिटी, यूयूएसडीए प्रत्येक अधिष्ठान से एक-एक जेई रहेंगे अनिवार्यत: तैनात: डीएम
अपने contingency plans व संपर्क सूची सहित पेयजल के हर डिविजन से तैनात रहेंगे जिम्मेवार, जारी होगा रोस्टर:
प्रत्येक दिवस पर प्रात: व सांय करना होगा डिस्ट्रेस कॉल्स का समाधान
गर्मियों में पेयजल स्रोत वितरण और सप्लाई बाबत डीएम ने की समीक्षा बैठक
टैंकर्स टेंडर्स किए फाइनल, स्रोतों की सफाई संपन्न के सख्त निर्देश
प्रत्येक डिवीजन विंग के हेल्पलाइन नंबर किया जाए बार-बार सार्वजनिक
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश।
प्रत्येक नागरिक तक निर्बाध और सुरक्षित पेयजल पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता
निर्बाध पेयजल आपूर्ति रखने के लिए विभागों को मिलेगा पर्याप्त बजट-डीएम