ग्राम्य मंत्री गणेश ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन मोटर मार्ग सहस्त्रधारा से सरोना तथा सुवाखोली से सरोना मोटर मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण


 

 

*मंत्री ने सहस्त्रधारा से सरोना तथा सुवाखोली तक मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

 

 

देहरादून

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहस्त्रधारा से सरोना तथा सुवाखोली से सरोना मोटर मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा दीवारों के निर्माण को लेकर उन्होंने विशेष सतर्कता बरतने और इन कार्यों को मजबूती तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत मोटीधार के कफलानी में ऋषीराम के पुत्र नीरज को हायड्रोलिक व्हील चीयर भी प्रदान की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सुवाखोली में पार्टी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रवासियों से स्वागत एवं अभिनंदन भी किया।

इस अवसर जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौधन, सुनील चमोली, कृपाल जवाडी, प्रेम कोहली, पुरण कोहली, सुन्दर सिंह पयाल, नरेन्द्र जवाडी, दिनेश जवाडी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई रघुवीर सिंह गुसाईं, ए.ई हिमांशु श्रीवास्तव, राधेश, शंभू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed