गोर्खाली सुधार सभा के 87वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को देहरादून के गढ़ी कैंट में आयोजित गोर्खाली सुधार सभा के 87वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने सभा के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी समाज की असली पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है, और गोर्खाली सुधार सभा इस दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक एकजुटता के लिए यह संस्था निरंतर प्रेरणास्रोत बनी हुई है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया। मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रमी यौद्धा दल बहादुर थापा की स्मृति में द्वार का निर्माण भी करवाया जाऐगा। इसके अतिरिक्त, काबीना मंत्री ने गोर्खाली सुधार सभा में चल रहे भवन के जीर्णोद्वार कार्य के लिए वर्तमान वित्तीय स्वीकृति के साथ-साथ रुपये 60 लाख की अतिरिक्त स्वीकृति के लिए भी कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, ले. जनरल (सेनि) शक्ति गुरुंग, ले. जनरल (सेनि) राम सिंह प्रधान, ब्रिगेडियर (सेनि) पीएस गुरुंग, टीडी भूटिया, ज्योति कोटिया, नंदिनी शर्मा, प्रभा शाह, राजीव गुरुंग, इंद्रेश उपाध्याय, राजन छेत्री, मधुसूदन शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।