गुड़ की क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर्स की जांच हेतु सर्विलांस सेंपलिंग अभियान चलाया गया है
देहरादून ….जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा बाजार में बिक्री किए जा रहे हैं गुड़ की क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर्स की जांच हेतु सर्विलांस सेंपलिंग अभियान चलाया गया है जिसमें देश के 250 शहरों का चयन किया गया है जिसके तहत देहरादून में आज अलग-अलग ब्रांडेड कंपनियों के पैकड एवं लूज गुड़ के 10 नमूने लेकर एफ एस एसआई द्वारा अधिकृत लैब एनसीएमएल गुड़गांव भेजे गए नमूने की कार्रवाई वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह एवं एन सीएमएल लैब से विनय दीक्षित के द्वारा की गई