गणेश उत्सव मण्डल धामावाला द्वारा आयोजित गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

देहरादून
गणेश उत्सव मण्डल धामावाला द्वारा पंडाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कैम्प में 125 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसको श्री महंत इंद्रेश हॉस्टिपल की टीम द्वारा सहजा गया। गणेश उत्सव मण्डल के कोष्याध्यक्ष संतोष माने ने सभी डोनर और सभी वॉलिंटियर्स का आभार प्रकट किया।
*शाम की आरती सर्राफा मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील मैसोन जी के परिवार के ओर से की गई*
जिसमे अतिथि श्री सोलन सोलंकी(क्षेत्र प्रान्त मंत्री विश्वहिंदू परिषद)
श्री अजय आर्य (प्रान्त संघटन मंत्री विश्वहिंदू परिषद) श्री रविदेव आंनद जी (प्रान्त प्रदेश अध्यक्ष) श्री अमित जी(जिला संघटन मंत्री) श्री अनिल मैसोन जी ( उपाध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद जिला देहरादून दक्षिण )
*पान
मेवा
21 किलो का लड्डू
चॉक्लेट मोदक विशेष आकर्षण रहा*