खिलाड़ियों द्वारा मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया।
टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में गुरुवार को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत रा.इ.कॉ. नरेंद्रनगर के खेल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के नारे लगाकर मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला कीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि इस अवसर पर स.अ. धनदेव, राजपाल सिंह राणा, सुरेंद्र कुमार, शशि तिवारी, दात्ता राम भट्ट, राजीव गौड़, सुरेश रिकी पंवार, पंकज, सूर्य प्रकाश साहित्वकुल 120 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया