खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन

पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनायी जाएगी: लाल चंद कटारूचक

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री द्वारा राइस मिलर्स एसोसिएशन को हर तरह के सहयोग का आश्वासन

चंडीगढ़..एक पारदर्शी चावल मिलिंग नीति बनाए जाने को सुनिश्चित बनाने के लिए पंजाब राइस मिलर्स एसोसिएशन ने आज राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक  के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की।

भ्रष्टाचार मुक्त नीति को आगे बढ़ाए जाने की माँग के अलावा पंजाब एंड ऑल इंडिया राइस मिलर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष तरसेम सैनी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने धान, जिसको कि कस्टम मिलिंग के लिए राइस मिलों में भंडारण करके रखा जाता है, की चोरी रोकने की वकालत की, क्योंकि इससे राज्य के खज़ाने को काफ़ी नुकसान पहुँचता है।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने यह भी माँग की कि मिलर्स के दरमियान धान का वितरण निष्पक्ष एवं न्यायसंगत किया जाए और इसके अलावा जि़ला आवंटन समितियों में राइस मिलर्स को स्थान दिया जाए।

मंत्री ने राइस मिलिंग क्षेत्र को हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि राइस मिलर्स के हितों को मुख्य रखते हुए एक ठोस नीति सामने लाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता उनके कामकाज का मुख्य हिस्सा होगा और अब राइस मिलर्स के हित सुरक्षित हाथों में हैं।

राइस मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने इस मौके पर मंत्री का कार्यभार संभालने के लिए श्री लाल चंद कटारूचक को मुबारकबाद भी दी।

इस मौके पर राजपुरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के राजेश टिनी के अलावा लुधियाना, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, मोगा, संगरूर, बठिंडा, मानसा, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और गुरदासपुर से भी एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed