कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजयुमो नेता अमित रावत निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कार्लीगाड़ (सहस्त्रधारा) के बगड़ाधोरण निवासी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरत सिंह जवाड़ी के पुत्र अमित (उम्र 31 वर्ष) के निधन पर उनके आवास पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। मंत्री गणेश जोशी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह, अनुज कोशल, पंचम रावत, दिगम्बर सिंह चौहान, अरविंद तोपवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, राकेश जवाड़ी आदि उपस्थित रहे।