कैंट छावनी परिषद में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन और डाकरा में क्षतिग्रस्त हुए पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

 

*कैंट क्षेत्र में लगभग ₹10 करोड़ की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा – मंत्री गणेश जोशी।*

 

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ी कैंट छावनी परिषद में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी, जहां विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाए और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाओं को शामिल किया जाए।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कैंट क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। जिसमें उनकी मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा यह मांग की गई। उन्होंने कहा कि यह वर्ष अटल शताब्दी वर्ष है, और इस अवसर पर उनके नाम पर सामुदायिक भवन समर्पित करना एक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगे बताया कि यह भवन क्षेत्रवासियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुउद्देशीय सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होंने कहा कि इससे कैंट क्षेत्र के निवासियों को सामूहिक आयोजनों और सामाजिक कार्यों में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मार्च माह में इस सामुदायिक भवन को जनता को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डाकरा में क्षतिग्रस्त हुए पुल के निर्माण कार्यों का जायज़ा भी किया।

इस अवसर पर कर्नल आशीष श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता एमडीडीए सुनील कुमार, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, विष्णु गुप्ता, मेघा भट्ट, मनोज खत्री सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed