कुछ दिन पूर्व दून में लूट करने आए दो बदमाश अरेस्ट, 2 तमंचे बरामद

कुछ दिन पूर्व दून में लूट करने आए दो बदमाश अरेस्ट, 2 तमंचे बरामद

कुछ दिन पूर्व दून में लूट करने आए दो बदमाश अरेस्ट, 2 तमंचे बरामद

देहरादून। शहर के पछवादून विकासनगर क्षेत्र में लूट करने आए नकाबपोश हथियारबंद दो बदमाशों को सहारनपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश चल रही है।

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के कब्जे से 2 कंट्री मेड तमंचे, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं। तीनों बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश, देवबंद सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं।

घटना 1 अक्टूबर, 2021 की है। विकासनगर क्षेत्र के गीता भवन पंजाबी कॉलोनी से पुलिस को रात को सूचना मिली थी कि शिवनाथ सहगल के घर पर तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश घुस गए हैं। उन्होंने घर की एक महिला को जान से मारने की नीयत से हवा में फायर किया। हालांकि,

इस बीच परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचा दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए बदमाश हवा में फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पंजाबी कॉलोनी पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायतकर्ता परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *