कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे लोग
नैनीताल
जिले के गरमपानी क्षेत्र के खैरना चौकी अंतर्गत कार में भीषण आग लग गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए। कार सवार दो लोगों को किसी तरह से बचा लिया। दाेनों का कहना है पुलिस वाले न आते तो अनहोनी हो सकती थी।
घटना शुक्रवार सुबह की है। चौकी खैरना पुलिस को सूचना मिली कि गरमपानी बाजार में एक वाहन में आग लग गई है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। मौके पर आल्टो संख्या यूए 04 2387 आग का गोला बनी थी।
इसे रेस्क्यू करते हुए पुलिस व जनता के ने आग बुझाई गई। वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।
आग इतनी विकराल थी कि आसपास के घरो में भी फैल सकती थी, जिसे बमुश्किल काबू कर लोगों की जान बचाई गई। कार पूरी तरह से जल गई है
इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।