कल से नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख शासन के अग्रिम आदेशों तक नहीं खुलेंगे स्कुल
17 जनवरी को खुलने थे स्कूल, अब फिलहाल शासन ने फैसला लिया वापस, अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे स्कूल, शासनादेश जारी–
देहरादून। कोरोना के खतरे को बढ़ते देख शासन ने फिलहाल स्कूलों को खोलने का फैसला वापस ले लिया है। स्कूल बंद रखने की समावधि बढ़ा ली गई है। अब 17 जनवरी से फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। अब कब से स्कूल संचालित होंगी, इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। प्रतिदिन मामलों की संख्या हजारों में पहुंच रही है। संयुक्त सचिव जेएल शर्मा ने शासनादेश जारी कर इस संबंध में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को लिखा है। कक्षा 12वीं तक के विद्यालय अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे