ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नंदिनी ने किक बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल जीता
देहरादून
ऐननडेल पब्लिक स्कूल की नवी कक्षा की छात्रा ने खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता 38 किलो वेट पर किक बाक्सिगं में राज्य लेवल नैनीताल को हराकर सिल्वर मैडल जीतकर दूसरे स्थान पर आई है इस गेम में हमारे स्कूल की तरफ से विजयी अभियान की शुरुआत हुई हैं अत: हम नंदिनी को आगे भी उसका बाॅक्सिग के क्षेत्र में मार्ग दर्शन करके उसे अग्रपथ पर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगे तथा नंदिनी के परिवार जन को बधाई हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह इस खिलाड़ी को राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक खेलने के लिए अपना योगदान दे ताकि नंदिनी एक अच्छी खिलाड़ी उभरक देश के सामने आए तथा अपने माता पिता का अपने विधालय और अपने राज्य का नाम रौशन करे स्कूल की तरफ से भी नंदिनी को स्कूल के प्राचार्य आनंद जी की तरफ से सम्मानित किया गया इस अवसर पर बी एस रावत, मेघा, हेमवती,अंजना,मंजू
इस खुशी में सभी बच्चों को मिठाई बाटी गई ।