एन.एस.के.एफ.डी.सी. द्वारा मैगसिपा सैक्टर-26 में आज लगाया जायेगा लोन मेला और जागरूकता कैंप
चंडीगढ़…….राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी और वित्त विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) और अन्य प्रमुख कारपोरेशनों द्वारा 26 मार्च, 2022 को प्रातः काल 11 बजे महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन, सैक्टर-26, चंडीगढ़ में एक लोन मेला और जागरूकता प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. वरिन्दर कुमार इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।
राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी और वित्त विकास निगम के मैनेजिंग डायरैक्टर पी.के. सिंह ने आज उक्त स्थान का निरीक्षण किया। प्रमुख कारपोरेशनों जैसे कि एनएसकेएफडीसी, एनएचएफडीसी, एनएसएफडीसी, एनबीसीएफडीसी और एएलआईएमसीओ के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास और वित्त निगम, पंजाब (बैकफिंको), हरियाणा एससी कारपोरेशन, हरियाणा बीसी कारपोरेशन, चंडीगढ़ यूटी एससी/बीसी/अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम की स्टेट चैनलाईजिंग एजेंसियों के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
एनएसकेएफडीसी के एमडी ने प्रोग्राम के प्रबंधों की समीक्षा की और बताया कि यह पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ (यूटी) राज्यों में अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणियों, पीडब्लयूडी और सफ़ाई कर्मचारियों के लाभार्थियों तक पहुँच करने का एक बढ़िया मौका है।
मीटिंग के दौरान एनएसकेएफडीसी के एमडी ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान ओ.बी.सी., अनुसूचित जातियों, दिव्यांग व्यक्तियों, सफ़ाई कर्मचारियों, हाथ से सफ़ाई करने वालों और कूड़ा उठाने वालों के टारगेट ग्रुपों के लिए एक स्वास्थ्य कैंप भी लगाया जायेगा।
टारगेट ग्रुपों के योग्य लाभार्थियों को विभिन्न टिकाऊ स्वै-रोज़गार प्रोजेक्टों के लिए कर्ज़ मंज़ूरी/ वितरण के सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।
एएलआईएमसीओ द्वारा मौके पर दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडीज़) के लिए सहायक उपकरणों का मूल्यांकन किया जायेगा।