ऊर्जा मंत्री 25 व 26 जुलाई को होंगें पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
पांवटा साहिब
पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी 25 व 26 जुलाई 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगें।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 25 जुलाई 2022 को प्रात: 11:00 बजे गोयल धर्मशाला, पांवटा साहिब में बिजली महोत्सव के उपलक्ष्य पर पीएमओ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 26 जुलाई 2022 को प्रात: 11:00 बजे पांवटा साहिब में विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।