ऊर्जा मंत्री 12 मार्च को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा के प्रवास पर
पांवटा साहिब…. – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश, सुख राम चौधरी 12 मार्च 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में विभिन्न संपर्क सड़कों का भूमिपूजन करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 12 मार्च को पूर्वाहन 11.00 बजे बालीवाला संपर्क सड़क एन.एच 07 से बालीवाला ग्राम पंचायत मुगलावाला कांशीपुर का भूमि पूजन करेंगे एवं जन समस्याओं को सुनेंगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 12.00 बजे आदर्श कालोनी मुगलावाला करतारपुर संपर्क सडक आदर्श कालोनी मुगलावाला से डोरियोंवाला ग्राम पंचायत मुगला वाला काशीपुर का भूमिपूजन करेंगे एवं जन समस्याएँ सुनेंगे।
इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री अपराहन 01.00 बजे करतारपुर संपर्क सड़क करतारपुर से पांजला बरती ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर का भूमिपूजन करेंगे एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अपराहन 03.00 बजे शिव मंदिर नारीवाला संपर्क सड़क शिव मंदिर नारीवाला से चौधरी बस्ती वार्ड न. 2 नारीवाला ग्राम पंचायत अजोली का भूमिपूजन एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे और अपराहन 05.00 बजे दाताराम हाउस संपर्क सड़क एन. एच. 707 से दाताराम हाउस गांव निहालगढ़ ग्राम पंचायत निहालगढ़ का भूमिपूजन करेंगे एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा अपराहन 06.00 बजे बहराल बैरियर संपर्क सडक बहराल राजपूत बस्ती ग्राम पंचायत बहराल का भूमिपूजन एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
-०-