ऊर्जा मंत्री 08 अक्तूबर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
हिमाचल
नाहन- बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 08 अक्तूबर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे और इस दौरान वह विभिन्न परियोजनाओं के उद्घटान एवं शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 08 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पेयजल योजना अमरगढ़ का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात, ऊर्जा मंत्री दोपहर 12 बजे पशु औषधालय पुरुवाला से स्तरोनत पशु चिकित्सालय का शुभारम्भ करेंगे। इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री दोपहर 12:30 पर ग्राम पंचायत पुरुवाला कांशीपुर में पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर 01 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरुवाला-II से स्तरोनत राजकीय माध्यमिक पाठशाला का शुभारम्भ करेंगे।
उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री दोपहर 01:30 बजे संपर्क मार्ग पुरुवाला कांशीपुर में जल निकासी एवं मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे तथा संपर्क मार्ग संतोषगढ़ पल से पुरुवाला भगवानपुर किरतपुर फतेहपुर का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
-0-