ऊर्जा मंत्री 01 से 04 सितम्बर तक होंगे जिला सिरमौर के प्रवास पर

हिमाचल

पांवटा साहिब – बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी 01 से 04 सितम्बर 2022 तक जिला सिरमौर के प्रवास पर होंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 01 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च पाठशाला सिरमौरी ताल का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 02 बजे राजकीय उच्च पाठशाला ज्वालापुर का लोकार्पण करेंगे तथा सायं 04 बजे राजकीय उच्च पाठशाला बेहेडेवाला शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजगढ़ प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि 03 सितम्बर को ऊर्जा मंत्री प्रातः 11 बजे गोयल धर्मशाला पांवटा साहिब में अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री 04 सितम्बर को लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप के साथ प्रातः 11.00 बजे सांझा प्रागंण हरिजन बस्ती, वार्ड न0 6 गांव पागर, ग्राम पंचायत डाण्डा का उद्घाटन एवं शिव मंदिर प्रांगण डाण्डा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 03 बजे ग्राम जोहड़ो में संपर्क मार्ग अमरगढ़-जोहड़ो क्यारदा आई० पी० एच० कलौनी माजरा का शिलान्यास एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

 

-०-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *