उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा में सुनी जनसमस्याएं
हिमाचल
पांवटा साहिब
उद्योग, संसदीय कार्य एवम् आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा लोक निर्माण विभाग के विश्रामग्रह में अधिकारियों सहित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा लोगों ने सामूहिक समस्याओं के साथ व्यक्तिगत समस्याएं भी उनके समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर अधिकारियों के सहयोग से समाधान किया और कुछ मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर इनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसेवा, जन समस्याओं का समाधान, पिछड़े क्षेत्रों व पिछड़े वर्गों का उत्थान हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समाज में समभाव व सौहार्द पूर्ण वातावरण हमेशा रहे, इस दिशा में हमारी सरकार विशेष तौर पर काम करेगी।
इस दौरान सीता राम शर्मा मंडल अध्य्क्ष शिलाई, भारत भूषण मोहिल सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जगत सिंह पुंडीर, अतर सिंह पुंडीर, गुलाब सिंह, गुमान सिंग चौहान, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, प्रताप, रति राम शर्मा, तपेंद्र चौहान, तोता राम शर्मा, सुमेर चंद , प्रकाश ठाकुर , माया राम, रघुवीर सिंह, जगदीश शर्मा, उदय राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।