आदतन अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून का सख्त रुख जारी,गुण्डा अधि0 के तहत आदतन अपराधी को दून पुलिस ने किया तड़ीपार।

देहरादून

*आदतन अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी देहरादून का सख्त रुख जारी,गुण्डा अधि0 के तहत आदतन अपराधी को दून पुलिस ने किया तड़ीपार।*

 

*जिलाधिकारी देहरादून महोदय से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त को 06 माह हेतु किया जिला बदर।*

 

*निर्धारित अवधि तक जनपद की सीमा में कदम न रखने की दी स्पष्ट हिदायत*

 

*अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में चोरी तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत हैं आधा दर्जन से अधिक अभियोग।*

 

*थाना नेहरू कॉलोनी*

 

आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदतन/अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी देहरादून महोदय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा गुण्डा अधि0 के तहत 01 अभियुक्त को जिला बदर किया गया।

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त झाई पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर शिव मंदिर दीपनगर उम्र 35 वर्ष आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी करने तथा अवैध तरीके से शराब बेचने सहित कई अन्य अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को जिला बदर करने हेतु उसके विरूद्व धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून महोदय को प्रेषित की गयी थी, उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून महोदय द्वारा आदेश/वाद संख्या 10/2024 बनाम झाई में धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत अभियुक्त को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश निर्गत किये गये। प्राप्त आदेश के अनुपालन में आज अभियुक्त झाई को जनपद की सीमा आशारोड़ी से बाहर थाना क्षेत्र जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्रवाई के संबंध में सहारनपुर पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं जिला बदर किए जाने के विषय में अवगत कराया गया।

 

* नाम पता अभियुक्त -*

(1) झाई पुत्र प्रेम निवासी रामनगर शिव मंदिर दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 35 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास*

(1)- मु0अ0स0 139/23 धारा 380/454/411 भादवि

(2)- मु0अ0स0 138/23 धारा 380/454/411 भादवि

(3)- मु0अ0स0 253/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम

(4)- मु0अ0स0 61/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम

(5)- मु0अ0स0 218/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम

(6)- मु0अ0स0 90/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम

(7)- मु0अ0स0 412/17 धारा 60 आबकारी अधिनियम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed