आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण* *महोदय द्वारा टैक्सी /बस/ट्रक/ई-रिक्शा यूनियन /व्यापार मण्डल के साथ ली गई गोष्ठी

देहरादून

*कोतवाली विकासनगर*

 

आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर आज दिनांक -24/04/2025 को श्रीमती रेनू लोहानी पुलिस अधीक्षक विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर पर कस्बा बाजार क्षेत्रान्तर्गत टैक्सी /बस /ट्रक /टेम्पो/ई-रिक्सा यूनियन एवं व्यापार मण्डल विकासनगर के पदाधिकारियों /सदस्यों के साथ गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी पहलुओं पर विस्तृत परिचर्चा की गई। इस दौरान टैक्सी /बस /ट्रक /टेम्पो/ई-रिक्सा यूनियन के पदाधिकारियों को बाजार में जाम की स्थिति से निपटने हेतु अपने वाहनों को निश्चित पार्किंग स्थानों पर पार्क करने / अनावश्यक रुप से वाहनों को खडा न करने /वाहन संचालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

 

गोष्टी में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दिन के समय वाहनों से माल की लोडिगं/अनलोडिग न हो, साथ ही ई-रिक्शा चालकों को राष्ट्रीय राजमार्ग में ई-रिक्शा संचालन न कर निर्धारित रुट में ई-रिक्शा संचालन करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। इस दौरान उपस्थित लोगों से आगामी चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन में अपेक्षित सहयोग की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed